Custom Search

Tuesday, February 5, 2008

चंदा मामा










चंदा मामा, चंदा मामा,
मेरे पा आओ ना,
मुझे और मेरी बहना को,
हवा में सैर कराओ ना,
चंदा मामा, चंदा मामा,
मेरे पास आओ ना।१।
कभी छोटे कभी बड़े होते,
कभी दिखते कभी छिपते,

कभी-कभी दिन में आकर,
मेरा मन बहलाओ ना,

चंदा मामा, चंदा मामा,

मेरे पास आओ ना।२।
हलवा और पुड़ी ले आना,

तारों को भी साथ ले आना,

आँखें बड़ी-बड़ी करके,
हम बच्चों को हँसाओ ना,

चंदा मामा, चंदा मामा,

मेरे पास आओ ना।३।
-प्रभाकर पाण्डेय

1 comment:

Anonymous said...

सुंदर और सरल रचना।

 
www.blogvani.com चिट्ठाजगत