Custom Search

Wednesday, February 6, 2008

प्यारे तारे
रात होते ही आते तारे,

सुबह-सुबह चले जाते तारे,
रातभर मौज मनाते तारे,

बारिश में भींग जाते तारे।

प्यारे-प्यारे दिखते तारे,
चमचम चमचम चमकें तारे,
छोटे-छोटे न्यारे-न्यारे,
मुझको अच्छे लगते तारे।


-प्रभाकर पाण्डेय

No comments:

 
www.blogvani.com चिट्ठाजगत