Custom Search

Tuesday, August 18, 2009

फ से फल..........









कहे मेरे प्यारे बच्चों,
तिरंगे की बात बताता हूँ,
26 जनवरी व 15 अगस्त को,
मैं भी इसे फहराता हूँ।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक,
फैला देश महान है मेरा,
यह अभिमान व शान है मेरा,
यह भगवान व ईमान है मेरा।
इस देश की शान तिरंगा,
लहर-लहर लहराता है,
इसके नीचे खड़ा होने से,
सर ऊँचा हो जाता है।।
________________
____________________













से फल, आम, अंगूर,
केला खा रहा एक लंगूर,
फल में मिलते पौष्टिक तत्त्व,
जिनसे शरीर में ऊर्जा आए,
बिना किए बरबाद समय,
हम अपना काम करते जाएँ।।
___________________
_______________________
__________प्रभाकर पाण्डेय__________


No comments:

 
www.blogvani.com चिट्ठाजगत