Custom Search

Friday, June 6, 2008

ग -- गदहा






कहता है, प्यारे बच्चों,
गुण सीखो तुम अच्छे-अच्छे,
बड़ों की आज्ञा पालन करना,
सबसे हिलमिलकर रहना,
झूठ तुम कभी न कहना,
समय पर हर काम करना,
कम खाना व समय पर खाना,
सही समय पर पढ़ने जाना,
इससे तुम बहु सुख पाओगे,
जीवन में आगे बढ़ जाओगे,
सबके प्यारे बन जाओगे।










से गदहा होता है,
बोझ वह ढोता है,
हेंको-हेंको करता है,
लड़ने से वह डरता है।
________________
__________________
जो सीधी-साधी बात भी,
जल्दी समझ पाता है,
छोटे-छोटे काम में भी,
घंटों समय लगाता है,
प्यारे बच्चों, वह व्यक्ति भी,
बड़ा गदहा कहलाता है।
______________
-प्रभाकर पाण्डेय
__________________
____________________

1 comment:

Rajesh Roshan said...

i am not able to see the font on this templete

 
www.blogvani.com चिट्ठाजगत