Custom Search

Friday, February 29, 2008

इ ---- इमली











कहता है सुनो हमारी,
मीठी बातें खरी-खरी,
सदा सत्य को तुम अपनाना,
भूलों को तुम राह दिखाना,
छल-कपट को दूर भगाना,
प्रेम और शांति फैलाना,
पेड़-पौधे तुम रोज लगाना,
माँ धरती होंगी हरी-भरी।
इ कहता है सुनो हमारी,
मीठी बातें खरी-खरी।।










इमली तोड़ कर लाया बंदर,
बंदरिया को खिलाया बंदर,
बंदरिया तो मुँह बिचकाए,
उछल-कूदकर नाच दिखाए।

-प्रभाकर पाण्डेय

1 comment:

राज भाटिय़ा said...

प्रभाकर पाण्डेय जी आप के पास कोई ऎसा लिन्क हो जहां से बच्चे हिन्दी सीख सके तो जरुर बातऎ,बाकी आप की इमली बहुत स्वाद लगती हे थोडी सी भेज दो,पता लगे केसा स्वाद हे.

 
www.blogvani.com चिट्ठाजगत