
ऐ कहता है, प्यारे बच्चों,
सुन लो एक काम की बात,
पेड़-पौधे तुम खूब लगाओ,
माँ धरती को समृद्ध बनाओ।
सुन लो एक काम की बात,
पेड़-पौधे तुम खूब लगाओ,
माँ धरती को समृद्ध बनाओ।

ऐनक आँख पर पहना जाए,
यह सब साफ-साफ दिखलाए,
धूल, धूप से आँख बचाए,
दादा-दादी को यह भाए।
_________________________
_______________________________
ऐनक पहने चूहेलाल,
बच्चों को वे पढ़ा रहे हैं,
उल्टी पकड़े हैं वे पुस्तक,
और उल्टे अक्षर बना रहे हैं।
-प्रभाकर पाण्डेय
यह सब साफ-साफ दिखलाए,
धूल, धूप से आँख बचाए,
दादा-दादी को यह भाए।
_________________________
_______________________________
ऐनक पहने चूहेलाल,
बच्चों को वे पढ़ा रहे हैं,
उल्टी पकड़े हैं वे पुस्तक,
और उल्टे अक्षर बना रहे हैं।
-प्रभाकर पाण्डेय
No comments:
Post a Comment