रिमझिम रिमझिम बरसे पानी,झमझम झमझम बरसे पानी,छाता लेकर दौड़ो रानी,भीग रही है तेरी नानी।नानी को भीग जाने दो,बारिश तो खुल जाने दो,फिर मैं छाता लेकर जाऊँगी,भीगी नानी को लेकर आऊँगी।-प्रभाकर पाण्डेय
Post a Comment
No comments:
Post a Comment